रहाणे को स्वीप करने से रोकना चाहता था और यह कारगर रहा: लियोन

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 08:00 PM (IST)

धर्मशाला: आस्ट्रेलियाई आफ स्पिनर नाथन लियोन ने खुलासा किया कि अजिंक्य रहाणे को स्वीप शाट खेलने से रोककर उन्हें भारतीय कप्तान को आज यहां चौथे और अंतिम निर्णायक टेस्ट की पहली पारी में आउट करने में मदद मिली।  लियोन इस बात से खुश हैं कि दो दिन के बाद भी टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिये बराबरी पर है। लियोन ने कहा कि स्पीड में वैरिएशन और विकेट के उपर से गेंदबाजी करने से रहाणे को रोकने में मदद मिली जिन्होंने दूसरे दिन अंतिम सत्र में चार विकेट झटके।   

लियोन ने अपनी रणनीति के बारे में बताते हुए कहा, ‘‘यह रणनीति के तहत हुआ था। अगर आप देखो कि भारतीय विशेषकर अंजिक्य मुझे किस तरह खेल रहे थे तो आपको पता चलेगा कि वे मेरी गेंदों पर स्वीप शाट ज्यादा खेल रहे थे। मेरी योजना विकेट के उपर से आकर कोशिश करना था कि वह मुझे स्वीप नहीं करे ताकि मैं अपनी गेंदों को और प्रभावी बना सकूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह रणनीति कारगर रही। मैंने चाय पर स्टीव स्मिथ से इसके बारे में बात की और वह इस बात से खुश थे कि अंत में इसका फायदा मिला। ’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News