मुथैया मुरलीधरन बने ICC क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2017 - 12:24 PM (IST)

लंदन: टैस्ट और वनडे क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन को आज आईसीसी क्रिकेट हाल आफ फेम में शामिल किया गया। श्रीलंका के इस महान स्पिनर को चैम्पियंस ट्राफी के दौरान भारत और श्रीलंका के मैच में ब्रेक के समय यह सम्मान दिया गया।  

उन्हें आर्थर मौरिस, जार्ज लोमैन और कारेन रोल्टन के साथ यह सम्मान दिया गया। वह दुनिया के 83वें और श्रीलंका के पहले क्रिकेटर हैं जिन्हें आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल किया गया ।  इस मौके पर मुरलीधरन ने कहा कि यह सम्मान पाना फख्र की बात है । एक क्रिकेटर के लिये यह सपना होता है कि वह यह सम्मान पाए । मैं आईसीसी को इसके लिए धन्यवाद देता हूं ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News