मुस्तफिजुर को कोलकाता के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 04:35 PM (IST)

कोलकाता: हैदराबाद के बाएं हाथ के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान उम्मीद कर रहे हैं कि कल यहां कोलकाता के खिलाफ होने वाले टी 20 मैच में वह अपनी ट्रेडमार्क कटर गेंद को सही तरह से फेंक पाएंगे। पिछले साल सनराइजर्स के खिताबी अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले मुस्तफिजुर वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ साधारण दिखे जिसमें उन्होंने 2.4 ओवर में 34 रन गंवाए। इस बांग्लादेशी ने कहा कि मुंबई में हालात उनके पक्ष में नहीं थे।   

उन्होंने कहा कि यह विकेट पर निर्भर करता है। अगर विकेट सूखा है तो इससे मदद मिलती है। यह दिन का मैच होगा इसलिये कल इसके सही होने की उम्मीद है। मैं मुंबई में सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी नहीं कर सका।  मुस्तफिजुर ने कहा कि मैं हमेशा टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। हमारी टीम की गेंदबाजी अच्छी है इसलिए अगर विकेट अच्छा है तो हमें मदद मिलेगी। अगर विकेट पर गेंद टर्न लेती है तो मेेरे लिये यह मददगार होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News