मुंबई ने रोमानिया के डिफेंडर लुसियन को किया रिटेन

Wednesday, Jul 26, 2017 - 02:16 PM (IST)

मुंबईः मुंबई सिटी एफसी ने सेंट्रल डिफेंडर रोमानिया के लुसियन गोइयन को इंडियन सुपर लीग(आईएसएल) फुटबाॅल टूर्नामेंट के अगले दो सत्रों के लिए अपनी टीम में बरकरार रखने का फैसला किया है। अपने अनुभव और पिछले सत्र में प्रदर्शन के लिये लुसियन को टीम के तीन शीर्ष डिफेंडरों में गिना जाता है। लुसियन के अलावा अमरिंदर सिंह और शहनाका सिंह को भी मुंबई सिटी एफसी ने अपनी टीम में बरकरार रखा है। इसके अलावा टीम ने घरेलू खिलाड़यिों में भी कई प्रतिभाशाली फुटबालरों को हाल में संपन्न प्लेयर्स ड्राफ्ट के जरिए टीम में शामिल किया है।  

34 वर्षीय लुसियन रोमानिया की अंडर-21 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अपने करियर में लंबे अर्से तक रोमानिया के शीर्ष क्लबों की ओर से खेले तथा दो बार रोमानिया कप के विजेता रहे। मुंबई के साथ बरकरार रहने पर फुटबालर ने कहा कि मुंबई में वापसी करके बहुत खुश हूं। मेरा कोच एलेक्स के साथ अच्छा अनुभव रहा है। टीम के फैन्स, क्लब मालिकों और प्रबंधकों ने मुझे बहुत प्यार दिया है। मैं ही नहीं बल्कि मेरा परिवार भी यहां वापिस आकर खुश होगा। वहीं टीम के सह मालिक रणबीर कपूर ने भी लुसियन की वापसी पर खुशी जताई है।  

Advertising