मुंबई इंटरनेशनल शतरंज : वियतनाम के हो डुक को दोहरा खिताब ,भारत के दीप्तयान रहे तीसरे

Tuesday, Jun 13, 2017 - 01:22 PM (IST)

मुंबई ,(निकलेश जैन ) वियतनाम के ग्रांड मास्टर हो डुक नें इंडियन समर सर्किट का दूसरे बड़े ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट मुंबई मेयर कप इंटरनेशनल का खिताब भी अपने नाम करते हुए भारत मे लगतार दो टूर्नामेंट जीतने का रिकॉर्ड बना दिया । उन्होने इससे पहले किट इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया था ,अंतिम राउंड में भारत के ग्रांड मास्टर नीलोत्पल दास को पराजित करते हुए हो डुक नें यह जीत दर्ज की । इस प्रकार 10 राउंड क्के इस मैराथन मुक़ाबले के बाद हो डुक 8.5 अंक के साथ पहले स्थान पर , टॉप सीड तजाकिस्तान के फारुख ओमोनटोव 8 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे उन्होने अंतिम राउंड में रूस के ग्रांड मास्टर देवीयटकिन को पराजित किया । भारत के लिए भुवनेशवर की तरह एक बार फिर युवा दीप्तयान घोष नें 7.5 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल । किया । शीर्ष 10 खिलाड़ियों में भारत से नीलोत्पल दास 7.5 अंक के साथ चौंथे ,और साईं कृष्णा 8वे स्थान पर रहे । 

Advertising