रोहित के आउट होते ही बदल गया पत्नी रितिका का रिएक्शन, फोटो हुई कैमरे में कैद
punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस ने रविवार को खेले गए रोमांचक आईपीएल फाइनल में पुणे सुपरजाएंट को 1 रन से हराकर तीसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया। मैच में मुंबई और टीम के कप्तान रोहित शर्मा को सपोर्ट करने उनकी वाइफ रितिका भी स्टेडियम पहुंची थीं। रोहित के शॉट्स पर एक वक्त खूब मुस्कुरा रहीं थी लेकिन जैसे ही वह आउट होने पर रिएक्शन एकदम बदल गया था। रितिका के ये मोमेंट्स कैमरे ने कैद कर लिया।
आपको बतां दे कि रितिका रोहित के हर मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहती हैं। यहां तक की घरेलू मैच जिनमें स्टैंड एक दम खाली पड़े रहते हैं वहां भी रितिका, रोहित का खेल देखने के लिए मौजूद रहती हैं।
अक्सर देखा गया है कि जब वह रोहित को बल्लेबाजी करते हुए देखती हैं तो नर्वस हो जाती हैं इसीलिए रोहित के अच्छे लक के लिए वह अपनी मिडिल और रिंग फिंगर को उनकी बैटिंग के दौरान क्रॉस रखती हैं। लेकिन बावजूद इसके वह रोहित को टीवी में ना देखकर लाइव स्टेडियम में देखना ज्यादा पसंद करती हैं।