मुगुरुजा आैर वीनस US ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Saturday, Sep 02, 2017 - 03:40 PM (IST)

न्यूयॉर्कः तीसरी सीड स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा, दो बार की चैंपियन अमेरिका की वीनस विलियम्स और पूर्व नंबर एक रूस की मारिया शारापोवा ने अपने -अपने मुकाबले आसानी से जीतकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विंबलडन चैंपियन मुगुरुजा ने बिना कोई पसीना बहाये स्लोवाकिया की मैगदालेना रीबारिकोवा को एकतरफा अंदाज में 6-1 6-1 से पीट दिया। 

23 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी का अब 13 वीं सीड चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा से मुकाबला होगा जिन्होंने फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 6-0 6-4 से हराया। वर्ष 2000 और 2001 में यहां दो बार खिताब जीत चुकीं वीनस ने यूनान की मारिया सकारी पर एक घंटे 15 मिनट में 6-3 6-4 से जीत के साथ अंतिम 16 में जगह बना ली। 37 वर्षीय वीनस इस साल हर ग्रैंड स्लेम के अंतिम 16 में पहुंची हैं। 

यह उपलब्धि उन्होंने अंतिम बार 2010 में हासिल की थी। वीनस का अगला मुकाबला स्पेन की कार्ला सुआरेका नवारो से होगा। शारापोवा ने अपनी शानदार वापसी का सिलसिला जारी रखते हुए अमेरिका की वाइल्ड कार्डधारी युवा खिलाड़ी सोफिया केनिन को 7-5 6-2 से हरा दिया। शारापोवा के सामने अगले राउंड में लात्विया की अनस्तसिजा सेवस्तोवा की चुनौती होगी। 

Advertising