ISL: नीता अंबानी और धोनी ने साथ देखा मैच, ली SELFIE
punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2015 - 11:17 AM (IST)

चेन्नई: आईएसएल में चेन्नई और दिल्ली के मैच को देखने इस बार भारतीय वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और नीता अंबानी भी मौजूद थे, ये दोनों लंबे समय से फुटबॉल को प्रमोट कर रहे। नीता और एमएस धोनी साथ में सेल्फी लेते भी नजर आए। इनके अलावा यहां बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे। धोनी और अभिषेक आईएसएल की टीम चेन्नईयन एफसी के को-ओनर हैं।
बता दें कि भारतीय फारवर्ड जेेजे लालपेखलुआ के शानदार दो गोलों के दम पर चेन्नईयन एफसी ने इंडियन सुपर लीग के दूसरे सत्र के मुकाबले में अपने घरेलू मैदान में मंगलवार को एकतरफा अंदाज में दिल्ली डायनामोज को 4-0 के अंतर से पीट दिया। मेजबान चेन्नई अपने 12वें मुकाबले में पांचवी जीत दर्ज करने के बाद कुल 16 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है जबकि दिल्ली 11 मुकाबलों में तीसरी हार झेलने के बावजूद 18 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कायम है।