उंचाईयां छू सकता है स्टोक्स: मोर्गन

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 04:35 PM (IST)

बर्मिंघम: इयोन मोर्गन ने बेन स्टोक्स की प्रतिभा की तारीफ की क्योंकि इंग्लैंड इस आल राउंडर के शानदार शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया को चैम्पियंस ट्राफी से बाहर करने में सफल रहा। इंग्लैंड टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। लेकिन कल एजबेस्टन में टीम 278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 35 रन पर तीन विकेट गंवाकर जूझ रही थी। लेकिन स्टोक्स ने नाबाद 102 रन से अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी के साथ इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन (87) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिये 159 रन की भागीदारी निभायी। मैच में दूसरी बाधा के बाद मैच रद्द हो गया तब इंग्लैंड ने 40.2 आेवर में चार विकेट पर 240 रन बना लिये थे और टीम डकवर्थ लुईस पद्धति से 40 रन से जीत गयी।   

बारिश की पहली बाधा में मोर्गन और स्टोक्स ने अपनी स्थिति का आकलन किया। जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो मोर्गन ने पहली दो गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया। मोर्गन ने मैच दोबारा शुरू होने से पहले स्टोक्स से थोड़ी बातचीत की थी, उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें लगा कि सकारात्मक खेलना सर्वश्रेष्ठ तरीका है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कारगर रहा, हमने अपने तरीके से एेसा किया। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये मैंने वही किया जो मैं करता हूं और निश्चित रूप से बेन काफी आक्रामक है और आक्रामक होना उसके लिये आसान है। ’’  

मोर्गन ने कहा, ‘‘उसकी काबिलियत शानदार है। वह हमेशा मैच में -बल्ले से, गेंद से यहां तक कि क्षेत्ररक्षण से- प्रभावित करता है। कई खिलाडिय़ों में उसकी जैसी प्रतिभा है, लेकिन जब चीजें आपके हिसाब से नहीं चल रही हों तब भी बेन शानदार है। ’’ आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आईपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की कप्तानी की थी, उन्होंने कहा, ‘‘वह हमेशा ही अच्छा खिलाड़ी था। वह काफी मजबूत है और गेंद को काफी तेज हिट करता है। वह बेहतरीन खिलाड़ी है और वह इस समय बेहतरीन फार्म में है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News