मोहन बागान अौर ईस्ट बंगाल एक बार फिर एएफसी लाइसेंस से चूके

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 12:20 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल की दिग्गज टीमों मोहन बागान और ईस्ट बंगाल को अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने आज इस सत्र के लिये एएफसी लाइसेंस देने से इनकार कर दिया। आई-लीग चैम्पियन ऐजल एफसी और बेंगलुरु एफसी को एएफसी लाइसेंस दिया गया। एएफसी और 2017-18 सत्र के लिए राष्ट्रीय लाईसेंस के लिए आठ क्लबों ने आवेदन किया था जिसमें ऐजल एफसी, मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, बेंगलुरू एफसी, शिलांग लाजोंग एफसी, र्चिचल ब्रदर्स, चेन्नई सिटी एफसी और मिनर्वा पंजाब एफसी शामिल है।

एआईएफएफ ने कहा, ‘‘क्लब लाइसेंसिंग समिति ने आवेदनों पर विचार करने के बाद एकमत से ऐजल एफसी और बेंगलुरु एफसी को एएफसी लाइसेंस देने का फैसला किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘समिति ने फैसला किया कि राष्ट्रीय क्लब प्रतियोगिता के लिये इन क्लबों से मिले आवेदनों पर फैसला निकट भविष्य में एक अन्य बैठक के बाद होगा।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News