Mohammed Siraj Net Worth: कुल कितना कमाते हैं मोहम्मद सिराज, कितनी सैलरी देता है BCCI, जानिए टोटल नेट वर्थ
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 03:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खास पहचान बनाई है। वर्तमान में वह न केवल क्रिकेट जगत के दिग्गजों की तारीफ बटोर रहे हैं, बल्कि उनकी कमाई भी पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ रही है। सिराज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, जिनमें महंगा आलीशान घर, लग्जरी कारें और मोटी सैलरी शामिल हैं। बीसीसीआई से उनकी सालाना आय करोड़ों में है, वहीं आईपीएल और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उन्हें अच्छी कमाई होती है।
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कुल 23 विकेट लिए। खास बात यह रही कि आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने अकेले 9 विकेट झटके। इस प्रदर्शन ने उनकी ब्रांड वैल्यू और भी बढ़ा दी है।
बीसीसीआई से कितनी सैलरी मिलती है?
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 में सिराज को ग्रेड-ए में शामिल किया गया है। इस केटेगरी में खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं, इसके अलावा प्रत्येक मैच के लिए अलग से फीस भी दी जाती है। मैच फीस की बात करें तो:
एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये
एक ODI मैच के लिए 7 लाख रुपये
एक T20I मैच के लिए 3 लाख रुपये
आईपीएल में मोहम्मद सिराज की सैलरी
सिराज ने आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए अच्छी कमाई की है। उनका आईपीएल सैलरी का रिकॉर्ड इस प्रकार है:
2017: (SRH) – 2.60 करोड़ रुपये
2018 से 2021: (RCB) – 2.60 करोड़ रुपये
2022 से 2024: (RCB) – 7 करोड़ रुपये
2025: (GT) – 12.25 करोड़ रुपये
मोहम्मद सिराज की कुल संपत्ति
OneCricket की रिपोर्ट के अनुसार, सिराज की कुल नेट वर्थ लगभग 57 करोड़ रुपये बताई गई है। उन्होंने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से अब तक अपनी खेल और कमाई दोनों में जबरदस्त वृद्धि की है।
आलीशान घर और लक्ज़री कारें
सिराज का हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित फिल्म नगर में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत लगभग 13 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस साल उन्होंने इस घर में शिफ्ट भी किया है।
उनके पास कई लक्ज़री कारें भी हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। उनकी कारों की लिस्ट इस प्रकार है:
Range Rover Vogue – 2.40 करोड़ रुपये
BMW 5-Series Sedan – 69 लाख रुपये
Mercedes-Benz S-Class – 1.80 करोड़ रुपये
Toyota Corolla – 20 लाख रुपये
Mahindra Thar – 15 लाख रुपये
ब्रांड एंडोर्समेंट से भी सिराज की कमाई
मोहम्मद सिराज कई बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं, जिनसे उन्हें अतिरिक्त आय होती है। उनकी एंडोर्समेंट्स में My11Circle, Be O Man, CoinSwitchKuber, MyFitness, SG, Nippon Paint, ThumsUp जैसी कंपनियां शामिल हैं।