ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान वर्ल्ड रिकार्ड बना सकते है शमी

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 05:45 PM (IST)

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में पहले 3 वनडे मैच के लिए टीम इंडिया का चयन हो गया है और इस दौरान कुछ बदलाव हुए है। इस सीरीज में मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। इस मैच में वह एक अनोखा वर्ल्ड रिकार्ड बना सकते है। 

ये रिकॉर्ड को बनाकर पेसर मिशेल स्टार्क को छोड़ सकते है पीछे
इस सीरीज में शमी के पास 100 विकेट का शतक पूरा करने का शानदार मौका है। शमी अगर शुरूआती 3 मैच में 9 विकेट लेते हैं तो वह सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी की बराबरी कर लेंगे। फिलहाल शमी ने 49 वनडे में अब तक 91 विकेट झटके हैं। मौजूदा रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिशेल स्टार्क के नाम है। उन्होंने यह कारनामा 52 मैचों में किया था। बता दें कि शमी ने आखिरी बार जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में वनडे खेला था। 
PunjabKesari
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम : 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News