बेटे के साथ चेस खेलने की फोटो शेयर कर फैंस के निशाने पर आए मोहम्मद कैफ

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2017 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्ली:भारतीय पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने अपने एक ट्वीट के जरिए जाति-धर्म के नाम पर लोगों को भड़काने वालों को करारा जवाब दिया था जिसके बाद उनकी काफी तारीफ की गई। वैसे तो अक्सर कैफ सोशल मीडिया पर किए अपने किसी न किसी पोस्ट को लेकर विवादों में घिरे रहते हैं लेकिन अब एक बार फिर लोग उनके चैस खेलने पर काफी आलोचना कर रहे हैं। 

सूर्य नमस्कार करने के बाद कट्टरपंथियों की आलोचना का शिकार हुए क्रिकेटर मोहम्मद कैफ एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल किए गए। इस बार कैफ का चेस खेलना इस्लाम के खिलाफ बताया गया है। दरअसल, 27 जुलाई, 2017 को मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ चेस खेलने की तस्वीर डाली। इस पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं। कोई चेस खेलना इस्लाम धर्म के खिलाफ बता रहा है तो कोई चेस खेलना हराम बता रहा है।

एक ने कैफ को इस्लाम की नसीहत देने वाले लोगों को जवाब देते हुए लिखा, 'चेस हराम है, क्रिकेट हराम है, सोना हराम है, पीना हराम है, जीना हराम है, अच्छा धर्म है।' कैफ ने फेसबुक पर अपने बेटे के साथ चेस खेलते हुए एक फोटो शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा,शतरंज के खिलाड़ी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News