भारतीय पूर्व खिलाड़ी से हुई दो करोड़ की ठगी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली; पूर्व क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ ने तीनों बिल्डरों पर धोखाधड़ी, जालसाजी, अमानत में खयानत, आपराधिक षडय़ंत्र रचने और विश्वास तोडऩे के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

मोहम्मद कैफ ने शिकायत में बताया कि अनिल शर्मा, शिव प्रिया और अजय कुमार ने एश्योर्ड रिटर्न स्कीम के तहत अपनी अल्ट्रा होम कंस्टक्शन प्राइवेट लिमिटेड में दो करोड़ रुपए का निवेश करवाया। 06 जून, 10 सिंतबर 2012 और 10 जनवरी 2013 को चार चेकों के माध्यम से 50-50 लाख रुपए की चार किस्तों का भुगतान किया था। इसकी एवज में तीन फ्लैटों का आवंटन किया। 

करीब एक वर्ष पहले इन लोगों ने मोहम्मद कैफ को कहा कि प्रोजेक्ट में देरी हो रही है। लिहाजा, आप अपना पैसा वापस ले लें। आम्रपाली चेयरमैन अनिल शर्मा ने 50-50 लाख रुपए के दो और एक करोड़ रुपए का तीसरा चेक दिया। 50-50 लाख के दोनों चेक पर 18 सिंतबर 2015 और एक करोड़ रुपए वाला 09 जनवरी 2016 तारीख लिखी गई थी। चेक जब बैंक में जमा कराए गए तो बाउंस हो गए। बताया जा रहा है कि मोहम्मद कैफ के इलावा क्रिकेटर, फिल्म स्टार, आईएएस, आईपीएस, राजनेता भी इस ठगी का शिकार हुए हैं। पुलिस अब केस दर्ज कर मामलें की जांच में जुटी हुई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News