धर्म और जाति के खिलाफ नफरत फैलाने वालों को कैफ ने दिया करारा जवाब

Wednesday, Jul 19, 2017 - 02:39 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ राजनीतिक औक सामाजिक मुद्दों पर हमेशा अपनी राय देते रहते हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हुए उन्होंने एक शानदार ट्वीट किया जिसके जरिये उन्होंने धर्म और जाति के खिलाफ नफरत फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है।

कैफ ने ट्वीट करते लिखा, ‘‘लगा दो जाति का लेबल लहू पर भी, देखते हैं कितने लोग इसे लेने से मना करते हैं। उनके द्वारा यह टवीट करने बाद लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की। एक यूजर ने लिखा कि सर मैं हिंदू हूं लेकिन मेरे 75 प्रतिशत दोस्त मुस्लिम हैं। वे हमारी पूजा में आते हैं, हम उनके ईद में जाते हैं। सिर्फ कुछ लोग बदनाम करते हैं। एक यूजर ने लिखा कि सर आपने सही कहा, लहू का कोई मजहब या कोई रंग नहीं होता है।
 

गौरतलब है कि मोहम्मद कैफ ने हाल ही बंगाल में भड़की हिंसा पर भी ऐसी बात लिखी थी जिसपर उनकी जमकर तारीफ हुई थी। कैफ ने तब लिखा था कि मोहम्मद साहब को किसी की फेसबुक पोस्ट से कोई फर्क नहीं पड़ता है तो फिर हम इंसानों को क्यों पड़ रहा है।

 

 

Advertising