क्या BCCI अजहरुद्दीन को देगी पेंशन,आज होगा COA बैठक में फैसला

Tuesday, Aug 08, 2017 - 01:25 PM (IST)

नई दिल्ली:  प्रशासकों की समिति और बीसीसीआई पदाधिकारियों की मंगलवार को होने वाली बैठक में भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की लंबी बकाया राशि पर बातचीत की जाएगी। समझा जाता है कि अजहर ने सीओए को बताया है कि आंध्र उच्च न्यायालय ने 5 साल पहले उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए तमाम आरोपों से बरी कर दिया था। उन्होंने अपने बकाया के बारे में भी पूछताछ की जो कुछ करोड़ रुपए हैं।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हां, अजहरूद्दीन के मसले पर सीओए की बैठक में बात की जाएगी। फिलहाल अजहर पर कोई प्रतिबंध नहीं है और वह बीसीसीआई के समारोहों में भाग ले रहे हैं। आखिरी बार वह 2000 में भारत के लिए खेले थे। उन्हें 17 साल से पेंशन नहीं मिली और एकमुश्त अनुग्रह राशि भी रूकी हुई है। सीओए इस बारे में फैसला लेगा।
 

Advertising