प्रशंसकों को यादगार विदाई देना चाहेंगे फराह

Saturday, Aug 19, 2017 - 03:29 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन के दिग्गज एथलिट मो फराह घरेलू मैदान पर कल अपनी अखिरी रेस को प्रशंसको के लिए यादगार बनाना चाहेंगे। र्बिमंघम में चल रही डायमंड लीग मीट में 34 वर्षीय फराह की कोशिश 3000 मीटर की दौड़ फतह करने की होगी। 5000 और 10000 मीटर दौड़ में दो बार ओलिंपिक चैंपियन रहे फराह 2011 के बाद पहली बार पिछले शनिवार को 5000 मीटर की रेस जीतने में नाकाम रहे थे। 

फराह ने कहा कि देश में आखिरी रेस को लेकर उनकी भावनाएं ऊबाल पर होंगी। उन्होने कहा कि वाकई में यह बहुत भावनात्मक होने वाला है। मेरा करियर काफी लंबा रहा है और मैं यहां साल दर साल आता रहा हूं। मेरे लिए यह खास है। हम जीवन में जो भी शुरु करते हैं उसका खत्म होना जरुरी है। मुझे अपनी दौड़ का ख्याल रखना है और दूसरे धावकों का सम्मान करना हैं। मुझे रविवार को अपना काम अच्छे से करना है।’’ 

अगले सप्ताह ज्यूरिख डायमंड लीग मीट के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर चुके फराह ने कहा कि मेरे लिए जरूरी है कि मैं यहां जीत दर्ज करूं। मुझे लगता है लोग यह समझेंगे कि यह इतना आसान नहीं है क्योंकि वहां और भी एथलीट भाग ले रहे होंगे। मैं पूरी तरह फिट हूं और अगर जीत सका तो यह शानदार होगा।


 
 

Advertising