मिताली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, युवराज और कोहली भी नहीं कर पाए ऐसा कारनामा

Saturday, Jun 24, 2017 - 08:54 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो अब तक विराट कोहली और युवराज सिंह जैसे भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं कर सके। दरअसल, मिताली दुनिया की ऐसी पहली क्रिकेटर बन गई है जिसने वनडे मैचों में लगातार 7 अर्धशतक लगाए हों। 

मिताली ने शनिवार को महिला वल्र्ड कप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 73 गेंदो में 8 चौकों के साथ 71 रनों की पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने लगातार इतने अर्धशतक लगाने का वल्र्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने मैच के 45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकार ये वल्र्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि मिताली से पहले ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर, इंग्लैंड की शार्ले एडवर्ड और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने वनडे क्रिकेट की लगातार छह पारियों में अद्र्धशतक लगाया था। मिताली राज ने अपनी लगातार 7 वनडे पारियों में 70*, 64, 73*, 51*, 54, 62* और 71 रनों की पारी खेलकर अब यह बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है। 
 

Advertising