इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत शुरूआत करेगी टीम मिताली

Friday, Jun 23, 2017 - 02:38 PM (IST)

डर्बी: अनुभवी कप्तान मिताली राज के नेतृत्व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम यहां आईसीसी विश्वकप में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को अपने पहले मुकाबले में विजयी शुरूआत के लक्ष्य के साथ उतरेगी।  

भारतीय टीम ने विश्वकप से पूर्व अभ्यास मैचों में संतोषजनक प्रदर्शन किया और श्रीलंका के खिलाफ 109 रन की अहम जीत दर्ज की थी। हालांकि दूसरे मैच में उसे न्यूजीलैंड ने हरा दिया था। इससे पहले चतुर्काेणीय सीरीज में भी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा था जहां उसने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से फाइनल में हराया था। अनुभवी बल्लेबाज मिताली के नेतृत्व में टीम यहां पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगी जहां उसके सामने पहली ही चुनौती खिताब की दावेदार मानी जा रही इंग्लिश टीम से होगी। हालांकि भारतीय टीम के पास बेहतरीन खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल मौजूद है जिसमें हाल में अपने 100 वनडे पूरे करने वाली मिताली, पूनम राउत, स्मृति मंधाना सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर हैं।  

स्टार बल्लेबाज मिताली इंग्लैंड के खिलाफ अपनी मौजूदा लय को कायम रखने का प्रयास करेंगी जिन्होंने हाल में लगातार 6 अर्धशतक बनाने का रिकार्ड कायम किया है। साथ ही चार देशों की सीरीज में दीप्ति और पूनम की आयरलैंड के खिलाफ रिकार्डतोड़ 320 रनों की साझेदारी को भी भूला नहीं जा सकता है जो महिला क्रिकेट इतिहास में ही पहली 300 से अधिक रनों की साझेदारी थी। 

Advertising