9 महीने तक नहीं खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी, IPL खेलने का सपना भी टूटा

Monday, Mar 13, 2017 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 शुरु होने से पहले राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स को करारा झटका लगा। ऑस्ट्रेलिया टीम के नए ऑलराउंडर मिचेल मार्श कंधे की चोट के कारण आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जिस कारण उनका आईपीएल में खेलने का सपना चकनाचूर हो गया है।  

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से आई रिपोर्ट के अनुसार मिचेल मार्श को कंधे के ऑपरेशन की जरूरत हैं और उस वजह से उसके बाद मिचेल मार्श 9 महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। मिचेल मार्श ने पिछले कुछ महिनों में इसी कंधे की चोट के साथ क्रिकेट खेला और अब भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी मिचेल मार्श बाहर हो गये हैं।

मिचेल मार्श ने साल 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन पर हमेशा सवाल उठे हैं और उनका प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब रहा हैं. मिचेल मार्श ने टेस्ट क्रिकेट में 21 मैचों में 29 विकेट लिए हैं और 674 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल के 20 मैचों में वे अब तक 20 विकेच हासिल कर चुके हैं।
 

Advertising