चोटिल मिशेल सैंटनर पहले टेस्ट से बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2016 - 04:25 PM (IST)

वेलिंगटन: पैर की चोट से जूझ रहे न्यूजीलैंड के स्टार आलराउंडर मिशेल सैंटनर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 फरवरी से शुरु हो रहे पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह स्पिनर गेंदबाज मार्क क्रेग को टीम में शामिल किया गया है। 

 
सैंटनर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान पैर में चोट लग गई थी जिसके कारण वह पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। न्यूजीलैंड टीम के कोच माइक हैसन ने इस पर अफसोस जताते हुए कहा कि 24 वर्षीय मिशेल टीम के अहम खिलाड़ी हैं और पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने गेंदबाजी के अलावा बल्ले से भी उपयोगी योगदान किया है।
 
उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट में उनका नहीं खेलना वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है। उनकी चोट में पहले से सुधार है और हमें पूरी उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम में वापसी करेंगे। आस्ट्रेलिया को घरेलू वनडे सीरीज में 2-1 से मात देने वाली न्यूजीलैंड टीम मेहमान टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इससे पहले गत नवंबर में आस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू मैदानों में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 से शिकस्त दिया था। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News