हार कर भी कप्तान मिताली ने जीता फैंस का दिल, रचा इतिहास

Thursday, Jul 27, 2017 - 01:03 PM (IST)

लंदन: भारतीय महिला टीम भले ही इंगलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में जीत नहीं दर्ज कर पाएं,लेकिन इस वर्ल्ड कप मैच के दौरान कप्तान मिताली ने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीतने के साथ-साथ कई रिकार्ड अपने नाम कर लिए है। 

6 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली बल्लेबाज बनीं मिताली
इस विश्व कप में मिताली राज ने महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और ये वर्ल्ड कप मैच खेलकर इन्होंने एक दिवसीय क्रिकेट में 6 हजार रन का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा करते ही भारतीय कप्तान महिला क्रिकेट में ये कारनामा करने वाली पहली बल्लेबाज बनीं। 

दूसरा विश्व कप खेलने वाली कप्तान बनीं मिताली
मिताली ने भारत की तरफ से 2005 में पहला वर्ल्ड कप खेला था और अब 2017 में दूसरा विश्व कप खेलने वाली कप्तान बन गई। 

 

Advertising