कोच क्राजिसेक से अलग हुए राओनिक

Friday, Jun 09, 2017 - 02:00 PM (IST)

पेरिस: कनाडा के मिलोस राओनिक ने 6 महीने साथ काम करने के बाद अपने कोच रिचर्ड क्राजिसेक से अलग होने का निर्णय कर लिया है।  

राओनिक ने ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन से बाहर होने के बाद यह निर्णय किया है। विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी ने पूर्व विंबलडन चैंपियन कोच के मार्गदर्शन में एक भी खिताब नहीं जीता है। वह पिछले नौ टूर्नामेंटों में सिर्फ दो के फाइनल में ही पहुंच सके हैं।  राओनिक को रोलां गैरों के चौथे राउंड में पाब्लो कारीनो बुस्ता के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। टेनिस खिलाड़ी ने ट्विटर पर कहा कि मेरे कोच रिचर्ड और मैंने अलग होने का निर्णय किया है। हम दोनों ने मिलकर ही यह निर्णय किया है।  

उन्होंने कहा कि मैं रिचर्ड को मेरे खेल में सुधार करने में मदद के लिए धन्यवाद करता हूं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। राओनिक अपने पुराने कोच रिकार्डो पियाती के साथ मिलकर काम जारी रखेंगे और बर्मिंघम में एगोन चैंपियनशिप से नई शुरूआत करेंगे। 
 

Advertising