सबसे आसान यह कहना है कि ‘मेरा कैरियर अच्छा रहा’: यूज्नी

Wednesday, Jan 04, 2017 - 03:36 PM (IST)

चेन्नई: रूस के मिखाइल यूज्नी का कहना है कि उनके अंदर अब भी काफी टेनिस बचा है और वह अपने से शारीरिक रूप से बेहतर खिलाडिय़ों को चुनौती देने के लिए तैयार हैं। यूज्नी ने लगातार 10 कैरियर एकल खिताब जीते हैं और दो बार ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई है जिससे वह शीर्ष 10 में भी जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने अपने करीब दो दशक के लंबे कैरियर में हर तरह के उतार चढ़ाव देखे हैं। शीर्ष स्तर पर सफलता का स्वाद चखने के बावजूद उन्हें अब भी चैलेंजर स्तर के टूर्नामेंट में खेलने में कोई गुरेज नहीं है। उन्होंने 2016 सत्र का आगाज तीन चैलेंजर खिताब से किया और अंत पहले दौर में मिली हार से किया।  

उन्होंने चेन्नई आेपन में भारत के साकेत मायनेनी पर जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। उन्होंने कहा, ‘‘काफी चीजें आपको प्रेरित करती रहती हैं। मेरा कैरियर अच्छा रहा और इसमें अच्छे परिणाम भी हासिल किये। मेरे लिए कुछ वर्ष कठिन भी रहे, मैंने कुछ साल पहले रैंकिंग में भी काफी गिरावट देखी। लेकिन सबसे आसान चीज रूकना और कहना है कि आपका कैरियर अच्छा रहा।’’ यूज्नी ने कहा, ‘‘ मैं हमेशा चुनौती देने की कोशिश करता हूं, कुछ कदम आगे बढ़ाने का प्रयास करता हूं। हमें फैसला करना चाहिए कि हम जारी रखने के लिए तैयार हैं या नहीं। और मैं चुनौती देने के लिये तैयार हूं। मैं अब भी खेल का लुत्फ उठाता हूं और मुझे लगता है कि मैं अब भी खेल सकता हूं। ’’ 

Advertising