खिलाडिय़ों की फिटनेस पर इंजमाम से मतभेद नहीं: आर्थर

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 10:25 PM (IST)

कार्डिफ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर ने जोर देकर कहा है कि टीम में खिलाड़यिों की फिटनेस को लेकर मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक के साथ उनका कोई मतभेद नहीं है। आर्थर ने चैंपियंस ट्राफी शुरु होने से पहले बल्लेबाज उमर अकमल को टेस्ट में फेल होने के कारण स्वदेश भेज दिया था। अकमल को इससे पहले विंडीज दौरे से भी बाहर रखा गया क्योंकि 31 खिलाडिय़ों में अकमल ही एकमात्र खिलाड़ी थे जो फिटनेस मापदंडों पर खरा नहीं उतर पाए थे।   

आर्थर ने कह कि खिलाड़यिों की फिटनेस को लेकर मेरे और इंजी के विचार एकसमान है। जहां तक टेस्ट की बात है मैं इसको लेकर आश्वस्त नहीं हूं। मैं हमेशा खिलाड़यिों का फिटनेस टेस्ट लेता हूं। यह बेहद निराशाजनक है कि फिटनेस टेस्ट में विफल रहने के कारण ही अकमल विंडीज दौरे पर नहीं जा सके। कोच ने कहा कि सभी खिलाडिय़ों को पता है कि उन्हें फिटनेस मापदंडों पर खरा उतरना होगा क्योंकि यह एक संस्कृति है जिसे हम विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News