माइकल हसी का बयान- धोनी की नकल नहीं करते कोहली

Sunday, Aug 13, 2017 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्लीः मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आैर धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कोहली की तारीफ करते कहा, ‘कोहली की कप्तानी में ये खास बात है कि वो धोनी को कॉपी या उनकी नकल करने की कोशिश नहीं करते, विराट के पास अपनी एक शैली है जिसके अनुरूप वो टीम को संभालते हैं।’

पोंटिंग की तरह कप्तानी करते हैं विराट
हसी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कोहली की कप्तानी को लेकर कहा कि मैंने हमेशा उसकी की कप्तानी की लुत्फ उठाया है। मुझे विराट और रिकी पोंटिंग की कप्तानी में समानताएं दिखती हैं। कोहली, रिकी पोंटिंग की शैली में ही कप्तानी करते हैं। कोहली भी पोटिंग की तरह ही हमेशा सफलता के भूखे नजर आते हैं।

धोनी के भविष्य पर भी बोले हसी
हसी ने धोनी के भविष्य को लेकर कहा कि उनके आगे खेलने का फैसला उनपर ही छोड़ देना चाहिए। धोनी को उनकी शर्तों पर ही संन्यास का फैसला लेने देना चाहिए. अगर उन्हें लगता है कि वह अगला विश्व कप खेल सकते हैं, तो उनपर किसे शक है? उन्हों कहा कि वह एक ईमानदार खिलाड़ी हैं और अगर वो खुद यह महसूस करेंगे कि वो विश्वकप में अपनी टीम के लिए योगदान नहीं दे सकते तो फिर वो खुद ही अलविदा कह देंगे।’

Advertising