अॉस्ट्रेलिया टीम को खलेगी विस्फोटक खिलाड़ी स्टार्क की कमी: क्लार्क

Saturday, Mar 11, 2017 - 08:33 AM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के चोटिल होने के कारण बाहर होने से भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के आखिरी परिणाम पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। 

स्टार्क आज अपने दाएं पांव में चोट के कारण बाकी बचे दोनों टैस्ट मैचों से बाहर हो गये।  क्लार्क ने आज यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा कि इसका बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा। मिशेल स्टार्क आस्ट्रेलियाई टीम के तुरूप का इक्का है। उसकी निश्चित तौर पर कमी खलेगी। उसकी जगह किसे लिया जाएगा मुझे पक्का पता नहीं लेकिन इससे आस्ट्रेलिया के लिए चुनौती और कड़ी हो जाएगी। हालांकि क्लार्क को अब भी विश्वास है कि आस्ट्रेलिया अब भी श्रृंखला जीत सकता है।  

उन्होंने कहा कि लेकिन आस्ट्रेलिया तब भी आश्वस्त होगा कि वह इन परिस्थितियों में जीत सकता है। उन्होंने पुणे में जीत दर्ज की और वे आश्वस्त हो सकते हैं कि वे रांची में भी जीत सकते हैं।क्लार्क ने डीआरएस पर कोई सवाल नहीं लिया लेकिन उन्होंने विराट कोहली की आक्रामकता को उनका सबसे बड़ा मजबूत पक्ष बताया।  

उन्होंने कहा कि विराट की आक्रामकता उनका सबसे मजबूत पक्ष है। वह इस तरह से खेलना पसंद करता है। उसने इस तरह से सफलता हासिल की है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह आगे भी इस तरह से खेलना जारी रखेगा।  क्लार्क ने कहा कि वर्तमान श्रृंखला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच किसी अन्य प्रतिस्पर्धी श्रृंखला से भिन्न नहीं है।  उन्होंने कहा कि यह शानदार श्रृंखला है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट हमेशा प्रतिस्पर्धी होती है और मुझे यह पसंद है। मैं वास्तव में खुश हूं कि यह श्रृंखला प्रतिस्पर्धी है। श्रृंखला भारत में खेली जा रही हो या आस्ट्रेलिया में हम हमेशा अच्छी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते हैं और यह श्रृंखला भी अपवाद नहीं है। 

Advertising