मेसी से मिला अफगान का युवा फुटबॉल प्रशंसक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2016 - 09:24 PM (IST)

दोहा: प्लास्टिक बैग से बनी लियोनेल मेसी की फुटबाल शर्ट पहने चित्र के इंटरनेट पर काफी प्रसारित होने के कारण सुर्खियां पाने वाला अफगानिस्तान का बालक आज अपने सुपरस्टार आदर्श खिलाड़ी से मिलने में कामयाब रहा। मुर्तजा अहमदी ने बार्सिलोना के फारवर्ड से दोहा में मुलाकात की जहां स्पेनिश लीग चैंपियन को सउदी अरब की टीम अल अहली के साथ दो मैत्री मैच खेलने हैं। काबुल के दक्षिण पश्चिम में स्थित गजनी का छह वर्षीय बालक दोहा के अल गराफा स्टेडियम में होने वाले मैच के दौरान अर्जेंटीनी सुपरस्टार के साथ मैदान पर आएगा।  

कतर 2022 विश्व कप आयोजकों ने इन दोनों की फोटो साथ में ट्वीट की है जिस पर लिखा है, ‘‘वह चित्र जिसे दुनिया देखना चाहती है। छह साल के बच्चे का अपने आदर्श खिलाड़ी मेसी से मिलने का सपना आखिर पूरा हो गया।’’ मुर्तजा इस साल के शुरू में तब विश्व भर में सुर्खिर्यों में छा गया था जबकि मेसी के नाम वाली शर्ट पहनकर खिंचाया गया उसका चित्र इंटरनेट पर काफी चर्चा में रहा था। यह शर्ट प्लास्टिक बैग से बनी थी। इसमें मार्कर पेन से मेसी और उनकी जर्सी का नंबर 10 लिखा हुआ था। यह शर्ट उनके किशोर भाई हुमायूं ने पड़ोसियों द्वारा फेंके गये प्लास्टिक बैग से बनायी थी। इसके बाद मेसी ने मुर्तजा के लिये असली शर्ट भेजी थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News