एमचैस रैपिड शतरंज – गुकेश होंगे शीर्ष भारतीय ,विदित ,अर्जुन और हरीकृष्णा भी लेंगे भाग

Wednesday, Oct 12, 2022 - 03:14 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर के वर्ष 2022 के आठवे पड़ाव एमचैस रैपिड शतरंज में इस बार एक साथ 5 भारतीय खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन समेत दुनिया के कुल 16 खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें पहले चार दिन में राउंड रॉबिन आधार पर सभी खिलाड़ी आपस में एक मुक़ाबला खेलेंगे और इस प्रकार 15 राउंड के बाद शीर्ष 8 खिलाड़ी प्ले ऑफ में प्रवेश करेंगे । प्रतियोगिता ऑनलाइन चेस24 वेबसाइट पर खेली जाएगी । 

भारतीय खिलाड़ियों में डी गुकेश 2732 रेटिंग के साथ शीर्ष खिलाड़ी होंगे प्रतियोगिता में उन्हे पाँचवीं वरीयता दी गयी है ,उनके बाद अर्जुन एरिगासी 2728 रेटिंग के साथ सातवी वरीयता,पेंटाला हरीकृष्णा 2717 रेटिंग के साथ आठवीं वरीयता ,विदित गुजराती 2710 रेटिंग के साथ दसवीं वरीयता और इंडियन चैस टूर का चौंथा संस्करण जीतने वाले आदित्य मित्तल को 2486 रेटिंग के साथ अंतिम 16वीं वरीयता दी गयी है ।

प्रतियोगिता में कार्लसन ( 2856) शीर्ष वरीय होंगे उनके अलावा अन्य खिलाड़ियों में नीदरलैंड के अनीश गिरि ( 2764) , रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट (2754), अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव (2747),पोलैंड के यान डूड़ा (2731) , उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव (2713),जर्मनी के विन्सेंट केमर ( 2700) , स्पेन के डेविड अंटोन (2655) , स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस (2651), यूएसए के डेनियल नरोडित्स्की (2617),कनाडा के एरिक हानसेन (2613 ) भाग लेंगे ।

Niklesh Jain

Advertising