लोढ़ा की सिफारिशों को लागू करने के लिए होगी सात सदस्यीय समिति की बैठक

Monday, Jul 03, 2017 - 09:10 PM (IST)

मुंबई: लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में गठित सात सदस्यीय समिति की बैठक आठ जुलाई को मुंबई में होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गत मंगलवार को इस समिति का गठन किया था। सूत्रों के अनुसार यह समिति आठ जुलाई को अपनी बैठक करेगी। समिति बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना को अपनी रिपोर्ट देगी जिसके बाद खन्ना विशेष आम बैठक बुलाने का फैसला लेंगे। 

सर्वाेच्च अदालत के 18 जुलाई को दिये गए फैसले को लागू करने के संदर्भ में इस सात सदस्यीय समिति को गठित किया गया है राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में इस समिति का गठन किया गया है जो बीसीसीआई को लेकर दिए गए सर्वाेच्च अदालत के निर्णय पर अंतिम रिपोर्ट देने से पूर्व इस फैसले के अहम पहलुओं की जांच करेगी। इसमें आईपीएल के चेयरमैन शुक्ला समिति के अलावा पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली, टीसी मैथ्यू, नाबा भट्टाचार्य, जय शाह, बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी और कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी शामिल हैं। 

बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना को यह समिति लगातार जानकारियां देगी और अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपेगी जिसे फिर बोर्ड की विशेष आम बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।  गौरतलब है कि सर्वाेच्च अदालत ने करीब एक वर्ष बाद न्यायाधीश आर एम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों को बीसीसीआई में लागू करने के लिए सहमति दे दी थी। लेकिन बोर्ड ने अब तक पूरी तरह से इन सिफारिशों को लागू करने में दिक्कतें जताई हैं और इसके लिए अपनी समिति गठित की है जो इन पहलुओं को उजागर करने का काम करेगी। बीसीसीआई मुख्य रूप से एक वोट एक राज्य, तीन सदस्यीय चयन समिति, तीन वर्ष का कूलिंग ऑफ पीरियड को लेकर असमंजस में है।  

Advertising