मैक्सवेल की आतिशी पारी के आगे पुणे पस्त, बने ‘मैन ऑफ द मैच’

Saturday, Apr 08, 2017 - 08:10 PM (IST)

बैंगलोर: पंजाब ने पुणे को 6 विकेट से हराकर आईपीएल सीजन 10 का जीत से आगाज किया। कप्तान ग्लेन मैक्सवेल की धुंआधार पारी और डेविड मिलर की 27 गेंदों में 30 रनों की पारी के बदौलत टीम ने एक ओवर रहते मैच अपनी मुठ्ठी में कर लिया। मैक्सवेल ने 220 की स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों में 44 रन बनाए।  जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

मैक्सवेल के अलावा ओपनिंग करने आए हाशिम अमला ने 28 जबकि मनन वोहरा ने 14 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में पंजाब के गेंदबाज संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं, अक्षर पटेल, टी नटराजन, मार्कस स्टोनिस और स्वपनिल सिंह को 1-1 विकेट मिला। पुणे की गेंदबाजी में सिर्फ इमरान ताहिर ही दम दिखा सके। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं अशोक डिंडा और राहुल चाहर को 1-1 विकेट मिला। 


 

Advertising