करोड़ों का घोटाला करने वाले कॉल सेंटर सरगना का निकला कोहली से कनेक्शन

Saturday, Oct 29, 2016 - 12:15 PM (IST)


मुंबई: चर्चित 500 करोड़ के फर्जी कॉल सेंटर घोटाले मामले के आरोपी मास्टरमाइंड सागर ठक्कर उर्फ सैगी को लेकर एक चौकाने वाला अहम खुलासा हुआ है। 

कोहली से खरीदी थी कार
ठाणे पुलिस ने इस कार को हरियाणा से जब्त किया है। फर्जी कॉल सेंटर मामले में नाम सामने आने के बाद सैगी ने यह कार हरियाणा के रोहतक जिले में रहने वाले अपने एक दोस्त के पास छुपा दी थी। सागर ठक्कर उर्फ सैगी ने यह कार अपनी गर्लफ्रेंड को उपहार में देने के लिए ढाई करोड़ रुपए में विराट कोहली से खरीदी थी। 

फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है शैगी
पुलिस को अंदाजा है कि शैगी ने यह गाड़ी उन्हीं पैसों से खरीदी होगी जो उसने अमेरिकी नागरिकों को ठगकर कमाए थे। शैगी इस वक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। क्राइम ब्रांच ने कहा है कि इस बारे में उनकी तरफ से फिलहाल विराट कोहली या फिर उनके किसी जानने वाले से कोई बात नहीं की गई है। 

शैगी पर है 500 करोड़़ रुपए चुराने का आरोप 
सागर ठक्कर इसी कार से लोगों को अपने जाल में फंसाता था। उन्हें अपने रसूख का लालच देकर अपने दो नंबर के काम में पार्टनर बनाता था। सागर ठक्कर पर फर्जी कॉल सेंटर चलाने और भारत ही नहीं अमेरिका के लोगों का करीब 500 करोड़़ रुपए चुराने का आरोप है।

Advertising