अस्पताल पहुंचा बांग्लादेश क्रिकेट टीम का वनडे कप्तान

Tuesday, Aug 08, 2017 - 04:45 PM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा रविवार को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। मशरफे के मुंह से खांसते हुए खून निकला था और इसलिए उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। डाॅक्टरों ने उनके फेफड़ों की भई जांच की जिसमें वे पूरी तरह स्वस्थ निकले। जहां जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

मुर्तज़ा मुने कप्तान के ताैर पर बांग्लादेश टीम को पहली बार 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचाया था। उ्न्होंने अपने क्रिकेट करियर में अबतक 36 टेस्ट, 179 वनडे और 54 टी-20 मैच खेल हैं। बांग्लादेश को अब अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है। उन्हें अपनी मेजबानी में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

टीम के अहम खिलाड़ी हैं मुतर्जा
मुतर्जा बांग्लादेश टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं। हाल ही में उन्होंने बयान देते हुए कहा था कि बतौर कप्तान उनकी जगह किसी और को खिलाना फिलहाल असंभव है। बांग्लादेश में अभी कोई नहीं है जो उनका विकल्प बन सके। जब तक वो फिट हैं तब तक हम उन्हें कप्तानी और टीम से बाहर नहीं करेंगे।
 

Advertising