सानिया के साथ संयुक्त रुप से नंबर वन बनीं मार्टिना
punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2016 - 09:16 AM (IST)
मेलबर्न: स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस विश्व महिला युगल रैंकिंग में भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ संयुक्त रुप से नंबर वन बन गई हैं। मार्टिना 16 साल बाद डब्ल्यूटीए की महिला युगल रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंची हैं। डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया और मार्टिना के एक बराबर 11395 अंक हैं। भारतीय-स्विस जोड़ी ने लगातार 30वीं जीत हासिल करते हुए शुक्रवार को सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। सानिया और मार्टिना की जोड़ी ने अब तक एक साथ 11 खिताब जीते हैं।
सोमवार से शुरु होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन से पहले मार्टिना का संयुक्त रुप से नंबर वन बनना उनके मनोबल को शिखर पर पहुंचाने जैसा है और इस मनोबल के साथ अब वह आस्ट्रेलियन ओपन में उतरेंगी। स्विट्जरलैंड की टेनिस स्टार ङ्क्षहगिस अपने करियर के युगल रैंकिंग में 35 सप्ताह तक नंबर वन रहीं जबकि सानिया मिर्जा 41 सप्ताह से शीर्ष पर बनी हुई हैं।
हिंगिस ने संयुक्त रुप से नंबर वन बनने के बाद कहा, अपने नाम के आगे नंबर वन देखना एक सुखद अहसास है। निश्चित रुप से जैसा मेरा लक्ष्य था ठीक वैसा ही हुआ और सानिया के साथ रहने से मुझे लगता है कि नंबर वन तक पहुंचने का मेरे पास सुनहरा अवसर था। सानिया जब पिछले साल काल्र्सटन में विश्व नंबर एक बनी थी तो मैं बहुत खुश हुयी थी। उस समय भी मैं उतनी ही खुश हुयी थी जितना कि अभी खुश हूं। वहीं अपने जोड़ीदार के नंबर वन बनने के बाद उन्हें बधाई देते हुये टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा कि 16 साल बाद फिर से नंबर वन बनने के लिये मैं उन्हें बधाई देती हूं। मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि न सिर्फ हमारी टीम नंबर वन टीम हैं बल्कि अब व्यक्तिगत रुप से भी हम नंबर वन हैं।
