वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में दो नए चेहरे शामिल

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 04:01 PM (IST)

लंदनः इंग्लैंड ने सर्रे के सलामी बल्लेबाज मार्क स्टोनमैन और हैंपशर के लेग स्पिनर मैसन क्रेन को वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले सप्ताह एजबेस्टन में होने वाले दिन रात्रि टेस्ट मैच के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड में यह पहला दिन रात्रि टेस्ट मैच होगा जिसमें स्टोनमैन इस लंबी अवधि के प्रारूप में पदार्पण कर सकते हैं। 

कीटन जेनिंग्स के लगातार असफल रहने के कारण उन्हें टीम से बाहर किया गया है और उनकी जगह स्टोनमैन को मिली है। एंड्रयू स्ट्रास के संन्यास लेने के बाद स्टोनमैन एलिस्टेयर कुक के 12वें सलामी जोड़ीदार बन सकते हैं। क्रेन को लियाम डासन की जगह टीम में लिया गया है जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में खेले थे लेकिन प्रभाव छोडऩे में नाकाम रहे थे। क्रिस वोक्स भी अब चोट से उबर गये हैं और वह इस मैच में वापसी करेंगे।  

इंग्लैंड की पहले टेस्ट मैच के लिये टीम इस प्रकार है-
जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जोनी बेयरस्टॉ, स्टुअर्ट ब्राड, एलिस्टेयर कुक, मैसन क्रेन, डेविड मलान, टोबी रोलैंड जोन्स, बेन स्टोक्स, मार्क स्टोनमैन, टाम वेस्ली और क्रिस वोक्स।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News