मारिन का बयान- कहा वह ओल्टमेंस की सलाह लेने के इच्छुक

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 05:49 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय पुरूष हॉकी टीम के नव नियुक्त कोच शोर्ड मारिन ने कहा कि वह रोलेंट ओल्टमेंस की सलाह लेने के इच्छुक हैं। मारिन इस साल फरवरी से महिला टीम के मुख्य कोच थे, उन्हें आज पुरूष हॉकी टीम का मुख्य कोच बनाया गया। लेकिन अचानक उन्हें सीनियर पुरूष अंतरराष्ट्रीय टीम की कोङ्क्षचग का कोई पूर्व अनुभव नहीं है। उन्हें नीदरलैंड के ओल्टमेंस की जगह कोच बनाया गया जिन्हें पिछले कुछ महीनों में सामान्य प्रदर्शन के लिए बर्खास्त कर दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ओल्टमेंस से बात की और उन्हें बताया कि मुझे इस पद पर नियुक्त किया गया है।

मैं उनका बड़ा सम्मान करता हूं। अगर वह तैयार हों तो मैं उनकी सलाह लेने का इच्छुक हूं। लेकिन इस समय मैं उन्हें थोड़ा समय देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने अभी अपना पद गंवाया है।’’ मारिन ने कहा, ‘‘खेल में काम करने का तरीका खिलाडिय़ों के हिसाब से और कोच की मदद से होना चाहिए। खिलाडिय़ों को अपने लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए और मैं सिर्फ उनको अपने लक्ष्य हासिल करने में मदद कर सकता हूं। एक व्यक्ति के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रेरणा खुद अंदर से आती है।’’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News