क्वेरी को करारी हार देकर विंबलडन के फाइनल में पहुंचे मारिन

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 09:21 PM (IST)

लंदन: क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अमेरिका के सैम क्वेरी को शुक्रवार को 6-7 6-4 7-6 7-5 से हराकर पहली बार विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। 

सातवीं सीड सिलिच ने 24 वीं सीड क्वेरी के खतरनाक अभियान को सेमीफाइनल में थाम लिया। क्वेरी ने क्वार्टर फाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे को पांच सेटों में हराकर 42 प्रयासों में पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

क्वेरी ने सेमीफाइनल में शानदार शुरुआत की और पहले सेट का टाई ब्रेक 8-6 से जीत लिया, लेकिन क्रोएशियाई खिलाड़ी ने फिर जोरदार वापसी की और दूसरा सेट 6-4 से जीत लिया। उन्होंने तीसरे सेट का टाई ब्रेक 7-3 से जीता। सिलिच ने चौथे सेट के 12 वें गेम में निर्णायक ब्रेक हासिल किया और मैच दो घंटे 56 मिनट में समाप्त कर फाइनल में जगह बना ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News