मैरीकॉम ने एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पक्का किया पदक

Saturday, Nov 04, 2017 - 02:40 PM (IST)

मिन्ह सिटी: पांच बार की विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने शनिवार को यहां एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने 48 किग्रा वजन वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ ही देश के लिये पदक पक्का कर दिया। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम के लिये एशियाई मुक्केबाजी में यह छठा पदक होगा। इससे पहले उन्होंने एशियाई मुक्केबाजी में चार स्वर्ण और एक रजत जीता है। मैरीकॉम ने 48 किग्रा लाइट फ्लाइवेट वर्ग के क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे की मेंग चिह पिन को हराया।

उनके सामने अब सेमीफाइनल में जापान की सुबासा कोमूरा की चुनौती रहेगी। भारतीय मुक्केबाज और उनकी विपक्षी मिन्ह के बीच अंतिम आठ का मुकाबला काफी रेामांचक रहा। ताइपे मुक्केबाका ने दूसरे राउंड में वापसी की अच्छी कोशिश की लेकिन अंतिम राउंड में मैरीकॉम ने उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया। हालांकि जजों के बंटे हुये फैसले में मैरीकॉम विजयी रहीं।

Punjab Kesari

Advertising