कोच्चि मैराथन से जुड़े सचिन तेंदुलकर

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2017 - 06:29 PM (IST)

कोच्चि: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर यहां 12 नवंबर को होने वाली आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेन्स स्पाइस कोस्ट मैराथन 2017 के प्रचार और प्रसार में अपनी भूमिका निभाएंगे।  आयोजकों की विज्ञप्ति के अनुसार तेंदुलकर को अमेरिकी ट्रैक एवं फील्ड (यूएसएटीएफ) से मान्यता प्राप्त इस मैराथन का ‘फेस’ घोषित किया गया है। यह मैराथन चार वर्गों में आयोजित की जाएगी जिसमें फुल मैराथन (42 . 2 किमी) के अलावा हाफ मैराथन (21 . 1 किमी), हाफ मैराथन कारपोरेट रिले (21 . 1 किमी) और फेमिली फन रन (आठ किमी) शामिल हैं।  

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘केरल राज्य के मेरे दिल के काफी करीब और मैं भारत की दर्शनीय मैराथन में से एक आईडीबीआई फेडरल स्पाइस कोस्ट मैराथन का हिस्सा बनकर खुश हूं। मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में इस मैराथन से जुडऩे के बाद कोच्चि में उपस्थित रहना और सभी स्थानीय धावकों का उत्साह बढ़ाना शानदार होगा।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News