सीसी एंड एफसी के चैरिटी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे कई स्टार क्रिकेटर

Thursday, Sep 21, 2017 - 02:48 PM (IST)

कोलकाताः भारतीय कप्तान विराट कोहली सहित कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर यहां 18 नवंबर को कलकत्ता क्रिकेट एवं फुटबाल क्लब (सीसी एंड एफसी) के एतिहासिक 225वें स्थापना वर्ष के जश्न के मौके पर कैंसर पीड़ितों के लिए चैरिटी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शाम को यह कार्यक्रम होगा।  

श्रीलंका के क्रिकेटरों को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। स्वयं जबड़े के कैंसर से पीड़ित रहे और 14 घंटे लंबी सर्जरी के बाद उबरने वाले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज अरूण लाल ने पीटीआई को बताया कि इस कार्यक्रम से होने वाली सारी कमाई कैंसर से पीड़ित बच्चों के इलाज में दी जाएगी। सीसी एंड एफसी के अध्यक्ष अरूण ने कहा, ‘‘अब तक कोहली, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, के श्रीकांत, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है। सीसी एंड एफसी ने महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह को भी आमंत्रित किया है।’’ 

अरूण ने कहा कि बीसीसीआई को भी इस कार्यक्रम से जुडऩा चाहिए क्योंकि यह भारत के क्रिकेट के 225 साल पूरे होने का भी मौका है। वर्ष 1792 में स्थापित एमएमसी के बाद सबसे पुराने क्रिकेट क्लब सीसी एंड एफसी में होने वाले इस जश्न के बारे में अरूण ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए गर्व की बात है। यह भारत में क्रिकेट के 225 साल पूरे होने का भी मौका है इसलिए बोर्ड को भी इससे जुडऩा चाहिए।’’ 

Advertising