गोला फेंक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ मनप्रीत ने जीता गोल्ड मेडल

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 08:39 PM (IST)

चीन: भारत की गोला फेंक की एथलीट मनप्रीत कौर ने एशियाई ग्रां प्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले चरण में आज यहां गोला फेंक में नये राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। मनप्रीत ने भारतीयों के लिये सत्र की पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 18.86 मीटर गोला फेंका जो कि उनके 2015 में बनाये गये पिछले राष्ट्रीय रिकार्ड 17.96 मीटर से लगभग एक मीटर अधिक है।  

पंजाब की इस 26 वर्षीय एथलीट ने 16.69 मीटर से शुरूआत की और तीसरे प्रयास में 18.03 मीटर गोला फेंका लेकिन चौथे प्रयास में उन्होंने नई दूरी हासिल करके अपने नाम पर स्वर्ण पदक पक्का कर दिया। अभी भले ही अंतरराष्ट्रीय सत्र को शुरू हुए कुछ दिन हुए हैं लेकिन मनप्रीत का प्रयास इस सत्र में विश्व में सर्वश्रेष्ठ है।  

आज के प्रदर्शन से मनप्रीत ने लंदन में अगस्त में होने वाली आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप के लिये भी क्वालीफाई किया। महिला गोला फेंक में क्वालीफाई करने के लिये मानक 17.75 मीटर है। चीन की बियान सोंग 17.96 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रही। भारत ने प्रतियोगिता के पहले दिन सात पदक (एक स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक) जीते।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News