सांसदों और फिल्मी सितारों में होगा फुटबॉल मुकाबला

Thursday, Jul 14, 2016 - 09:21 AM (IST)

नई दिल्ली: बॉलीवुड सितारों और सांसदों के बीच 24 जुलाई को राजधानी के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हाई वोल्टेज फुटबॉल मुकाबला खेला जाएगा जिसमें सांसद बाबुल सुप्रियो और मनोज तिवारी तथा रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन और डीनो मोरियो आमने सामने होंगे।   
 
बॉलीवुड सितारों और सांसदों के बीच इस फुटबॉल मैच का आयोजन दुनिया भर की उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के साथ आधुनिक आर्ट गैलरी ने किया है। इस हाई प्रोफाइल सेलेब्रिटी मैच से होने वाली कमाई सरकार के‘स्वच्छ भारत मिशन’और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मिशन’को दी जाएगी।  
 
सांसदों की टीम का नेतृत्व करने जा रहे केन्द्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो लोकसभा सांसद मनोज तिवारी और फिल्म अभिनेता डीनो मोरियो ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब में रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर, डिनो मोरिया जैसे सितारे शामिल हैं। सांसदों की टीम की कप्तानी सुप्रियो करेंगे जबकि इस टीम में मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा और अन्य सांसद शामिल हैं।  योग गुरू बाबा रामदेव इस भव्य खेल कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। इस मैच का आयोजन प्रनीरा इन्टरनेशनल (न्यूयॉर्क) के सीएमडी डॉ. राजेन्द्र भयानी और आधुनिक ग्रुप ऑफ कम्पनीज की निदेशक एवं अभिनेत्री प्रियंका कोठारी कर रहे हैं जो इस मौके पर उपस्थित थे। 
 
Advertising