लगातार तीसरा मैच हारने के बाद वोहरा ने दिया ये बयान

Tuesday, Apr 18, 2017 - 01:49 PM (IST)

हैदराबाद: लगातार तीसरा मैच हारने वाली पंजाब के बल्लेबाज मनन वोहरा का मानना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और उनकी टीम घरेलू मैचों के दौरान फिर लय हासिल करेगी।   

हैदराबाद के खिलाफ कल वोहरा की 95 रन की पारी बेकार गई और उनकी टीम 5 रन से हार गई।  वोहरा ने मैच के बाद कहा कि अभी टूर्नामैंट का शुरूआती चरण है लेकिन हम घरेलू मैदान पर फिर लय हासिल करेंगे । उम्मीद है कि ऐसा होगा ।  पंजाब को 28 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ ही मोहाली में अपना पहला घरेलू मैच खेलना है।  टीम के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने सनराइजर्स को 160 रन पर रोककर अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। 

उन्होंने कहा कि  विकेट बल्लेबाजों का मददगार था और एक तरफ से धीमा था । गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया । हम बल्लेबाजी में शुरू ही में चूक गए और फिनिशिंग तक भी नहीं ले जा सके। हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने कहा कि हमने कई कैच टपकाए। यह धीमा विकेट था और इस पर 160 अच्छा स्कोर था।

Advertising