आप दमदार हैं, तो पहले बल्लेबाजी करके भी मैच जीत सकते हैं : वोहरा

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 11:01 PM (IST)

इंदौर: राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ आज यहां होलकर स्टेडियम में छह विकेट से विजय हासिल कर मौजूदा आईपीएल सत्र के शानदार आगाज से उत्साहित किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा ने कहा कि अगर उनकी टीम को इस घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करनी पड़ती, तब भी टीम के जीत के जज्बे पर कोई फर्क नहीं पड़ता। वोहरा ने मैच के बाद संवाददाताआेें से कहा, ‘‘होलकर स्टेडियम का मैदान दूसरे स्टेडियमों से छोटा है। एेेसे में टॉस जीतना निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण होता है। लेकिन यह क्रिकेट है। अगर हमें पहले गेंदबाजी के बजाय बल्लेबाजी भी करनी पड़ती, तब भी हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर आप दमदार हैं, तो पहले बल्लेबाजी कर भी मैच जीता जा सकता है।’   

उन्होंने कहा, ‘‘राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ आज के मैच से पहले जब हमने इस मैदान पर हाल ही में कुछ अभ्यास मैच खेले तो हमारा स्कोर 250 रनों तक जाता था। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने उन्हें (राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को) आज 163 रनों पर ही रोक दिया। वैसे हमारी जीत का श्रेय गेंदबाजों और बल्लेबाजों, दोनों को जाता है। वोहरा, हाशिम अमला के साथ किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज के रूप मेें 164 रनों का विजयी लक्ष्य हासिल करने उतरे थे। 

उन्होंने नौ गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन जडऩे के बाद अशोक डिंडा की गेंद पर मनोज कुमार तिवारी को कैच थमा दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जिस गेंद पर आउट हुआ, उस गेंद पर वैसा शॉट जमाने की जरूरत नहीं थी। बहरहाल, गलतियों से हम सीखते हैं।’’ 23 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के वरिष्ठ खिलाड़ी उन जैसे युवा खिलाडिय़ों के लिये हमेशा मददगार रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वरिष्ठों ने हमारा हौसला तब भी बढ़ाया, जब हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।’’ 

भाषा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News