अक्षर पटेल ने रौंदी गुजरात टीम, चुने गए मैन ऑफ द मैच

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2016 - 10:06 PM (IST)

राजकोट: लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (21 रन पर चार विकेट) की शानदार हैट्रिक के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने नये कप्तान मुरली विजय की अगुवाई में अपना भाग्य बदलते हुये चोटी की टीम गुजरात लायंस को रविवार को 23 रन से पटखनी देते हुये आईपीएल नौ में अपनी दूसरी जीत का स्वाद चख लिया। अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पंजाब ने अपने नये कप्तान विजय (55) की शानदार पारी से 19.5 ओवर में 154 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। गुजरात के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुये यह लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं माना जा रहा था लेकिन पटेल की हैट्रिक ने मैच का नक्शा ही बदल दिया। पटेल ने चार ओवर में मात्र 21 रन देकर चार विकेट झटके। पटेल ने दिनेश कार्तिक,ड्रवेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने गुजरात के ओपनर ड्वेन स्मिथ का विकेट भी लिया। गुजरात की टीम पटेल के इन झटकों से संभल नहीं पायी और नौ विकेट पर 131 रन ही बना सकी। पंजाब ने इस तरह सात मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की जबकि गुजरात को आठ मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस हार के बावजूद गुजरात का चोटी का स्थान बना हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News