श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए आलराउंडर महमूदुल्ला

Monday, Mar 13, 2017 - 04:14 PM (IST)

कोलंबो: खराब फार्म से जूझ रहे बंगलादेश के आलराउंडर महमूदुल्ला को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। यह बंगलादेश का 100 वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच होगा। बंगलादेश टीम के मैनेजर खालिद महमूद ने जानकारी देते हुए कहा कि यह बंगलादेश क्रिकेट टीम के लिये खास मौका होगा जब वह अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। 

महमूदुल्ला काफी अनुभवी हैं और हम नहीं चाहते थे कि उन्हें इस अहम मैच से बाहर किया जाये लेकिन वह इस समय लय में नहीं हैं और उन्हें ब्रेक की जरूरत है। महमूदुल्ला ने श्रीलंका के खिलाफ पहले गाले टेस्ट की दोनों पारियों में मात्र आठ और शून्य के स्कोर किये थे जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने मात्र दो ओवर ही फेंके थे। महमूदुल्ला ने पिछली 10 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। 

खालिद ने बताया कि महमूदुल्ला को एक ब्रेक दिया गया है और वह जल्द ही स्वदेश लौटेंगे। उन्होंने कहा कि अभी यह निर्णय नहीं लिया गया है कि वह टेस्ट सीरीज के बाद होने वाली तीन वनडे मैचों तथा दो टी-20 मैचों की सीरीज के लिये टीम में वापस लौटेंगे या नहीं। 

Advertising