छा गए माही, 300वें वनडे में पूरी की अपने क्रिकेट प्रेमियों की ख्वाहिश

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2017 - 07:41 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे करियर के 300वें मैच में अपने क्रिकेट प्रेमियों की ख्वाहिश पूरी कर दी है। उनका हर क्रिकेट प्रेमी यह चाहता था कि धोनी अपने 300वें वनडे मैच को यादगार बनाए। धोनी ने अपने क्रिकेट प्रेमियों को निराश ना करते हुए 49 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया। 
PunjabKesari
इस मैच में धोनी ने एकबार फिर से आउट ना होकर वनडे क्रिकेट की इतिहास में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। धोनी से पहले श्रींलका के चामिंडा वास और दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलक 72 बार नाटआउट रहे हैं। धोनी ने इस पारी के साथ उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने अपना 100वां वनडे मैच 2008 और 200वां वनडे मैच 2012 में श्रीलंका के खिलाफ ही खेला था। अब 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपना 300 वनडे मैच पूरा कर लिए है।
PunjabKesari
वनडे क्रिकेट करियर के आंकडे 
धोनी ने अब तक भारत की तरफ से खेलते हुए 300 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 88.58 की औसत से 9657 रन बनाए हैं। जिस दौरान उन्होंने 10 शतक और 65 अद्र्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 183 है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही बनाया था। इसके इलावा धोनी दुनिया के इकलौते ऐसे विकेटकीपर हैं, जिन्होंने वनडे में सर्वाधिक रन की पारी खेली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News