भूपति ने पेस और बोपन्ना को रखा रिजर्व

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 02:57 PM (IST)

बेंगलुरू: अखिल भारतीय टेनिस संघ(एआईटीए) की चयन समिति और गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ यहां 7 से 9 अप्रैल तक होने वाले डेविस कप एशिया ओसनिया जोन ग्रुप एक के दूसरे दौर के मुकाबले के लिए अनुभवी युगल विशेषज्ञों लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना को रिजर्व रखा है।  

एआईटीए के महासचिव हिरण्मय चटर्जी ने मंगलवार को इस मुकाबले के लिए भारतीय डेविस कप टीम की घोषणा की। 4 सदस्यीय टीम में रामकुमार रामनाथन, यूकी भांबरी, प्रजनेश गुणेश्वरन और श्रीराम बालाजी को रखा गया है। 

चटर्जी ने बताया कि टीम का चयन डेविस कप टीम के कप्तान महेश भूपति के साथ विचार विमर्श करने के बाद किया गया। देश के सबसे सफल डेविस कप खिलाड़ी पेस और विश्व रैंकिंग में देश के इस समय शीर्ष युगल खिलाड़ी पेस को रिजर्व के तौर पर रखा गया है। बोपन्ना हाल में मियामी ओपन के पहले ही दौर में बाहर हो गए थे। बोपन्ना फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News