मोहाली वनडे: भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदा

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2016 - 11:59 PM (IST)

मोहाली: विराट कोहली के धैर्यपूर्ण शतक और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से भारत ने खराब शुरूआत से उबरते हुए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आज यहां न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली। 

कोहली ने छह रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 134 गेंद में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 154 रन की पारी खेलने के अलावा धोनी 80 के साथ तीसरे विकेट के लिए 27.1 आेवर में 151 रन की साझेदारी भी की जिससे भारत ने 286 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 गेंद रहते तीन विकेट पर 289 रन बनाकर जीत दर्ज की।  कोहली ने मनीष पांडे 34 गेंद में नाबाद 28, तीन चौके के साथ चौथे विकेट के लिए सिर्फ 12.3 आेवर में 97 रन की अटूट साझेदारी भी की। कोहली की यह पारी पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम पर किसी भी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन है। 

इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम एक समय 199 रन पर आठ विकेट गंवाने के बाद संकट में थी लेकिन जेम्स नीशाम 47 गेंद में 57 और मैट हेनरी 37 गेंद में नाबाद 39 के बीच नौवें विकेट की रिकार्ड 84 रन की साझेदारी की बदौलत 49.4 आेवर में 285 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही। नीशाम ने अपनी पारी में सात चौके मारे जबकि हेनरी ने चार चौके और एक छक्का जड़ा। टाम लैथम 61 ने भी अर्धशतक जडऩे के अलावा रोस टेलर 44 के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। भारत की आेर से केदार जाधव 29 रन पर तीन विकेट और अमित मिश्रा 46 रन पर दो विकेट ने एक बार फिर उम्दा गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने तीन विकेट चटकाए लेकिन उन्होंने 10 आेवर में 75 रन लुटाए। जसप्रीत बुमराह ने भी 52 रन देकर दो विकेट हासिल किए। श्रृंखला का चौथा मैच रांची में 26 अक्तूबर को खेला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News