कोलकाता से मिली हार के बावजूद भी धोनी ने जीता सबका दिल

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 02:31 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय इतिहास में कई ऐसे विकेटकीपर रहे हैं जिन्होंने खेल पर अपना अलग ही प्रभाव छोड़ा है। इनमें सबसे पहले नाम भारत खिलाड़ी के महेन्द्र सिंह धोनी का आता है। इन्होंने अपने "मैजिक" विकेटकीपिंग से वर्ल्ड क्रिकेट को एक बार फिर से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।

धोनी ने सुनील नारायण को किया रन आउट
दरअसल, बुधवार को खेले गए कोलकाता के खिलाफ मैच में धोनी ने सुनील नारायण को आउट कर अपनी शानदार विकेट कीपिंग का नजारा पेश किया। इन्होंने ये कारनामा एक बार फिर टी 20 के सीजन10 के 30वें मुकाबले में दोहराया। ऐसा कारनामा कर उन्होंने इस मैच में सुनील नारायण को रन आउट किया। बता दें कि धोनी खिलाड़ियों को स्टंप की ओर देखे बिना ही रन आउट करने के ​अपने खास अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। 

उथप्पा और गंभीर ने कोलकाता को दिलाई शानदार जीत  
राबिन उथप्पा (87) और कप्तान गौतम गंभीर (62) के बीच दूसरे विकेट की 158 रन की साझेदारी की मदद से कोलकाता ने आज पुणे को 7 विकेट से हराकर टी 20 की अंकतालिका में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया। इस मैच में कप्तान गंभीर ने उनका बखूबी साथ देते हुए 46 गेंद में 62 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News